- श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से विश्वविद्यालय की नई पहल
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयूजीयू) में छात्रों की रोजगार योग्यताओं को बढ़ाने और शिक्षा एवं उद्योग के बीच सेतु स्थापित करने हेतु जल्द ही शिक्षा से रोजगार कैरियर लाउंज की स्थापना की जाएगी। यह पहल भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सहयोग से संचालित की जा रही है।
यह दूरदर्शी पहल भारत सरकार एवं महानिदेशक (रोजगार) के संयुक्त सचिव अजय शर्मा के मार्गदर्शन में तैयार की गई है। जिसका उद्देश्य छात्रों को करियर परामर्श, उद्योग-आधारित प्रशिक्षण और रोजगार के अवसरों से जोड़ना है, ताकि वे शिक्षा से सीधे रोजगार की दिशा में सुगम और प्रभावी रूप से अग्रसर हो सकें।
एजुकेशन टू एम्प्लॉयमेंट (ई2ई) कैरियर लाउंज, राष्ट्रीय कैरियर सेवा और मॉडल कैरियर सेंटर्स की सफलता से प्रेरित है और यह सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत कार्य करेगा।
श्री शर्मा ने विश्वविद्यालय को भेजे पत्र में कहा है कि “शिक्षा को अवसरों में बदलना ही समय की आवश्यकता है। एजुकेशन टू एम्प्लॉयमेंट कैरियर लाउंज एक राष्ट्रीय पहल है जो युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने और उनके भविष्य को दिशा देने के लिए कार्य करेगी।”
इस संबंध में कुलपति प्रो. पूनम टंडन का कहना है कि “गोरखपुर विश्वविद्यालय उन प्रारंभिक संस्थानों में शामिल है, जहां एजुकेशन टू एम्प्लॉयमेंट कैरियर लाउंज की स्थापना की जा रही है। यह पहल हमारे छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान, करियर मार्गदर्शन और उद्योग से जुड़े अनुभव प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाएगी। यह विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता है कि हम अपने छात्रों को सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि करियर की दिशा भी दें।”
More Stories
ज्ञान का पर्व: गुरु पूर्णिमा
सैनिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी सम्पन्न: आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश
संदिग्ध परिस्थिति में मौत से मचा हड़कंप