
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देशभर में विभिन्न मामलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की संपत्तियां कुर्क की हैं और कई अभियोजन शिकायतें दायर की हैं।
कोलकाता: ईडी, कोलकाता आंचलिक कार्यालय ने 30 अगस्त 2025 को जिन्नर अली और अन्य चार के खिलाफ विशेष न्यायालय में अभियोजन शिकायत दायर की। न्यायालय ने 8 सितंबर को इस पर संज्ञान लिया। इससे पहले 27 अगस्त को ईडी ने जिन्नर अली से जुड़ी 2.2 करोड़ रुपये की संपत्तियां, जिनमें बर्द्धमान जिले की 10 अचल संपत्तियां और बैंक बैलेंस शामिल हैं, कुर्क की थीं।
श्रीनगर: ईडी ने आईटीबीपी द्वारा 108 किलोग्राम विदेशी सोना जब्त किए जाने और चीन सीमा से 1064 किलोग्राम सोने की तस्करी के मामले में दिल्ली-एनसीआर और लद्दाख में छापेमारी की। तलाशी के दौरान कई अपराध-संकेती दस्तावेज़ बरामद किए गए।
देहरादून: अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी से जुड़े फर्जी कॉल सेंटर केस में ईडी ने ए टू जेड सॉल्यूशंस (मालिक आरिफ अली) और नितिन गुप्ता, गर्वित सिंघल, उदित गर्ग के खिलाफ विशेष पीएमएलए न्यायालय में अभियोजन शिकायत दायर की। अदालत ने आरोपियों को नोटिस जारी किया है।
दिल्ली: संपत्ति दस्तावेजों में जालसाजी और कूटरचना केस में हरजिंदर पाल सिंह और जगजीत सिंह की 66.25 लाख रुपये मूल्य की दो अचल संपत्तियां (संतगढ़ और मुनिरका विहार, नई दिल्ली) कुर्क की गईं। अब तक इस केस में 1.02 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।
बेंगलुरु: केआईएडीबी, धारवाड़ में दोहरे मुआवज़े घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने वीडी सज्जन और अन्य 17 आरोपियों के खिलाफ 4 सितंबर को मैंगलुरु की अदालत में पूरक अभियोजन शिकायत दायर की।
मुंबई: डीएचएफएल बैंक धोखाधड़ी केस में कपिल वधावन, धीरज वधावन और अन्य के खिलाफ ईडी ने 5 सितंबर को मुंबई स्थित 154 फ्लैटों और 20 फ्लैटों से संबंधित प्राप्य चल संपत्ति, कुल 185.84 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की। इस केस में अब तक कुल 256.23 करोड़ रुपये की कुर्की हो चुकी है।
ईडी की ये ताबड़तोड़ कार्रवाइयां भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग, बैंक धोखाधड़ी और अंतरराष्ट्रीय तस्करी के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाती हैं।