
लखनऊ/नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने निवेशकों से 248 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में बुधवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में एक रियल्टी समूह के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, रोहतास प्रोजेक्ट्स लिमिटेड से जुड़े मामले में लखनऊ में कम से कम आठ और दिल्ली में दो परिसरों पर तलाशी चल रही है। मामला 2021 में दर्ज कराई गई 87 प्राथमिकी से जुड़ा है, जिनमें घर और व्यावसायिक स्थान खरीदने वालों ने आरोप लगाया था कि उन्हें भुगतान के बावजूद संपत्तियां नहीं सौंपी गईं।
‘यूपी रेरा’ (उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण) के फोरेंसिक ऑडिट में सामने आया कि इस मामले में अपराध से अर्जित आय 248 करोड़ रुपये है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी के प्रवर्तक — पीयूष रस्तोगी, परेश रस्तोगी और दीपक रस्तोगी — पिछले चार वर्षों से फरार हैं।
ईडी का कहना है कि तलाशी अभियान का मकसद सबूत जुटाना और आरोपियों की संपत्तियां जब्त करना है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान