फरीदाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)हरियाणा में रविवार शाम अचानक भूकंप के झटकों से लोग सहम गए। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र झज्जर जिला रहा और इसकी गहराई जमीन से लगभग 10 किलोमीटर नीचे थी।

भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। हालांकि, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर होने के कारण इसका असर सीमित क्षेत्र में ही महसूस किया गया।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की अपील की है। भूकंप के बाद जिला आपदा प्रबंधन टीम सक्रिय हो गई है और प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति की निगरानी की जा रही है।

भूकंप विज्ञानियों का कहना है कि झज्जर और आसपास के क्षेत्र भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील माने जाते हैं, इसलिए लोगों को आपदा से बचाव के उपायों की जानकारी रखना जरूरी है।