August 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कृषि यंत्रों की ई-लाटरी प्रक्रिया 8 अगस्त को, कृषकों की उपस्थिति अनिवार्य

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत “प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू” योजना एवं “सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन” के तहत कृषि यंत्रों की ऑनलाइन बुकिंग कृषकों द्वारा 27 जून से 12 जुलाई तक एग्रीदर्शन 2.0 पोर्टल पर की गई थी। जहां लक्ष्य की सीमा तक बुकिंग हुई है, वहां के समस्त कृषकों की बुकिंग निदेशालय स्तर से स्वीकृत (कन्फर्म) कर दी गई है। वहीं, जिन यंत्रों की बुकिंग निर्धारित लक्ष्य से अधिक हो गई है, उनमें लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जाना है।
इस संबंध में ई-लाटरी प्रक्रिया के आयोजन की तिथि 08 अगस्त, शुक्रवार को निर्धारित की गई है। यह प्रक्रिया प्रातः 10:30 बजे से विकास भवन, सभागार में, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति (डीएलएससी) के समक्ष सम्पन्न कराई जाएगी। उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने जनपद के समस्त सम्मानित कृषकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर कार्यक्रम स्थल पर समय से उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से ई-लाटरी प्रक्रिया में भाग लें, ताकि चयन प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से पूर्ण की जा सके।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो कृषक किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाते हैं, उन्हें उपस्थित कृषकों एवं समिति द्वारा सम्पन्न की गई लाटरी प्रक्रिया से सहमति प्राप्त मानी जाएगी, तथा उन्हें आगे किसी प्रकार की आपत्ति का अवसर नहीं रहेगा।