Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेदलहन-तिलहन निःशुल्क मिनीकिट योजना की निकली ई-लॉटरी

दलहन-तिलहन निःशुल्क मिनीकिट योजना की निकली ई-लॉटरी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में दलहन एवं तिलहन निशुल्क मिनीकिट योजना अंतर्गत किसानों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग किए गए मिनीकिट की ई-लॉटरी निकाली गई।
दलहन मिनीकिट योजना में चना के लिए 50 लक्ष्य के सापेक्ष 229 किसानों, मटर के लिए 250 लक्ष्य पर 332 किसानों और मसूर के लिए 150 लक्ष्य पर 174 किसानों ने बुकिंग की। ई-लॉटरी के माध्यम से किसानों का चयन किया गया, जबकि अतिरिक्त किसानों को प्रतीक्षारत सूची में रखा गया है। चयनित किसान द्वारा मिनीकिट न लेने की स्थिति में प्रतीक्षारत किसानों को लाभ दिया जाएगा।
तिलहन मिनीकिट योजना के अंतर्गत तोरिया, सरसों एवं अलसी की बुकिंग में लक्ष्य से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। तोरिया में 700 लक्ष्य के विरुद्ध 584, सरसों में 2000 लक्ष्य के विरुद्ध 709 किसानों ने बुकिंग की है। अलसी के लिए 50 लक्ष्य के सापेक्ष 10 अक्टूबर तक बुकिंग जारी रहेगी। चूंकि तोरिया व सरसों में लक्ष्य से कम बुकिंग हुई है, इसलिए इनकी मिनीकिट बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के सिद्धांत पर किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी।
ई-लॉटरी प्रक्रिया के दौरान उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार यादव, प्रगतिशील किसान अशोक मौर्य एवं गोविंद चौधरी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments