क्षेत्राधिकारी की मुस्तैदी हुड़दंग करने वाले पर भारी पड़ रहा है
भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) उप नगर भाटपार रानी में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया।
क्षेत्रवासी बड़े ही श्रद्धा और विश्वास के साथ मेले में सामिल हो रहे हैं व माता के पंडाल में दर्शन कर प्रसाद ग्रहण कर रहे है। वहीं दशहरा के मेले का हर कोइ अपने अंदाज में श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को डीजे के भारी आवाज के कारण कुछ दिक्कतों का सामना भी कहीं कहीं करना पड़ रहा है। लेकिन फिर भी इस बार बड़े-बड़े डीजे के स्थान पर प्रशासन के निर्देश व क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी के सख्ती व कुशल निर्देशन, में स्थानीय पुलिस द्वारा समुचित नेतृत्व, कार्य क्षमता के वजह से मेले में आई जनता शूकून से मेले का आनंद ले रही है। साथ ही स्थानीय निवासी भी सुकून में हैं। तहसील क्षेत्र के बनकटा थाना क्षेत्र स्थित सोहनपुर बजार, अकटही बजार के साथ अन्य जगहों पर हर्ष के साथ स्थानीय पुलिस अधिकारी और जवान के चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद निगरानी कर रहे है वही हुड़दंग करने वाले लोगो मे दहशत व्याप्त है कुछ मूर्ति विसर्जन भी हो रही है । लोगों के भारी भीड़ एवं मेले के बिच ही मां दुर्गा के मूर्ति विसर्जन होने की खबर भी आ रही है।
More Stories
श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा का हुआ समापन रात भर झूमे लोग
डा. परविंदर सिंह का नाम एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज
सड़क हादसे में चालक की मौत,दूसरा गंभीर