Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedजखनिया CHC में विधायक और प्रभारी डॉक्टर के बीच औचक निरीक्षण के...

जखनिया CHC में विधायक और प्रभारी डॉक्टर के बीच औचक निरीक्षण के दौरान तीखी नोक-झोंक

गाज़ीपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)के जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर शनिवार को औचक निरीक्षण के दौरान विधायक बेदी राम और प्रभारी डॉक्टर जोगेंद्र यादव के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली।

सूत्रों के अनुसार, विधायक बेदी राम अस्पताल पहुंचे और मरीजों से मिलकर अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया। अस्पताल की बदहाल स्थिति को देखकर उन्होंने प्रभारी डॉक्टर जोगेंद्र यादव से सवाल किया कि सरकारी अस्पताल में आवश्यक सुविधाओं का अभाव क्यों है।

इस पर प्रभारी डॉक्टर ने तैश में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे सरकार की मंशा के अनुरूप ही काम कर रहे हैं। जब विधायक ने अस्पताल की हालात पर गंभीरता जताते हुए कहा कि यह समाज की अपेक्षा के अनुरूप नहीं है, तो डॉक्टर ने भी कहा, “मेरे नाम के आगे यादव टाइटल लगा है इसलिए आप ऐसा कह रहे हैं। मुझे नौकरी करने की कोई इच्छा नहीं है, इस्तीफा दे दूँगा और ऐसे कई विधायक देखे हैं।”

डॉक्टर की तीखी प्रतिक्रिया के बाद स्थानीय लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करने लगे, लेकिन प्रभारी डॉक्टर ने उन्हें रोकते हुए जोर देकर बाहर चले गए।

विधायक बेदी राम ने कहा कि सरकार की नीतियों के अनुरूप काम करना जरूरी है, लेकिन अगर सरकारी सुविधाएं जनता तक नहीं पहुँच रही हैं तो इसका जवाब जिम्मेदार अधिकारियों को देना होगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में आधारभूत सुविधाओं की कमी लंबे समय से बनी हुई है और समय-समय पर अधिकारियों और नेताओं से शिकायत के बावजूद सुधार नहीं हुआ है।

यह घटना जखनिया क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और प्रशासनिक संवाद की चुनौतियों को उजागर करती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments