Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रभागीय वनाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सूखे पौधों के ख़ाली जगह पर...

प्रभागीय वनाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सूखे पौधों के ख़ाली जगह पर वन क्षेत्राधिकारी ने शुरू किया पौधरोपण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।अब्दुल्ला गंज रेंज के सरयू पम्प नहर मार्ग किनारे वन विभाग द्वारा रोपे गये पौधे देखभाल के अभाव में जानवर चर रहे थे। जिसकी शिकायत ग्रामीण द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी से किया था जिसपर शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे और शिकायत करने वाले लोगों की समस्याएं सुनी और उसके निराकरण के लिये वन क्षेत्राधिकारी को दिशा निर्देश दिया कि रोपित पौधे में से लगभग 150 पौधे सूख गये है, उन्हें बदल कर नए पौधों का रोपण कराया जाए और और उसकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए ताकि कोई भी जानवर पौधे को क्षति ना पहुंच सके और उसे समय-समय पर पानी से सींचा जाएं । इस दौरान अब्दुल्लागंज रेंज अन्तर्गत गंगापुर, उमरिया नहर पटरी पर प्रभागीय वनाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने जन सामान्य की शिकायत के आधार पर निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान करीब 150 मृत पौधे पशुओं द्वारा चरे पौधे पाए गये थे जिनको बदलने और सिंचाई का कार्य किया जा रहा है।इस मौके पर वन क्षेत्र पंकज साहू क्षेत्रीय वन अधिकारी, शंभूनाथ यादव उप क्षेत्रीय वनाधिकारी, सुरेश पासवान वन दरोगा, मनोज सिंह वन रक्षक, मनोज तिवारी वन रक्षक, सुरेश वर्मा वनरक्षक, राजेश डाकिया और वन श्रमिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments