
श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई आयोजित
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव में दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना,पूजन एवं विसर्जन के लिए श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक शहर के मीरखेलपुरा स्थित महासमिति के महामंत्री कन्हैया सोनी के आवास पर आयोजित हुई।बैठक की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष सुदामा मिश्रा ने किया।बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष सुदामा मिश्रा ने पिछले वर्ष सकुशल विसर्जन सम्पन्न करवाने के जिला प्रशासन व पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने बताया कि गत वर्षों की भांति जनपद में इस बार भी आगामी 22 सितम्बर से दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि महासमिति दुर्गा पूजा उप समितियों से समन्वय बनाकर आगामी दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना,पूजन व सकुशल विसर्जन के लिये कटिबद्ध है।बैठक में आगे उन्होंने बताया कि एक प्रतिनिधि मंडल जन-प्रतिनिधियों के साथ शीघ्र जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेगा।उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के समन्वय से दुर्गा पूजा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।उन्होंने महासमिति के पदाधिकारियों,सदस्यों से अपील की कि सभी अपना वार्षिक सदस्यता रिनीवल अवश्य करवा लें।महासमिति के महामंत्री कन्हैया सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।बैठक में विनोद कुमार रस्तोगी एडवोकेट, सुधाकर प्रसाद मिश्रा एडवोकेट,शिवशरण सिंह,मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव, रामजी शुक्ला,लव कुमार द्विवेदी,बैजनाथ रस्तोगी,राजकुमार सोनी,हरि शंकर गुप्ता,पवन जायसवाल,आत्माराम यादव, सत्येन्द्र शुक्ला,विमल मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।