
उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है। जगह-जगह कूड़े-कचरे के ढेर लगने से दुर्गंध और गंदगी का माहौल बन गया है। ताजा मामला वार्ड नंबर 6, मोहल्ला आर्य नगर का है, जो काशीराम कॉलोनी में स्थित है। यहां गंदगी का अंबार इस कदर लग चुका है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बदबू और मच्छरों के प्रकोप ने स्थानीय निवासियों का जीना दुश्वार कर दिया है। काशीराम कॉलोनी के निवासी मो. यूसुफ, निजाम अहमद, अमरनाथ, सलाहू, विक्रम, फिरोज अहमद ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार सभासद राजेंद्र प्रसाद सैनी से शिकायत की गई। लेकिन, इसके बावजूद अब तक सफाई व्यवस्था को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय निवासी मो. यूसुफ ने कहा कि हमने कई बार सभासद से गुहार लगाई कि सफाई कराई जाए, लेकिन हर बार आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिलता।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश के दौरान जलभराव के कारण स्थिति और भी बदतर हो जाती है। सड़कों पर गंदगी का पानी बहता है, जिसमें मच्छर और कीड़े-मकोड़े पनपते हैं। इसके चलते डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते समय इस गंदगी से होकर गुजरते हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।
स्थानीय निवासी अमरनाथ का कहना है कि “नगर पालिका की अनदेखी से वार्ड के लोगों को गंदगी में जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। यदि जल्द ही सफाई नहीं कराई गई तो संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द सफाई अभियान चलाया जाए और कूड़े-कचरे को हटाया जाए, ताकि उन्हें साफ-सुथरा माहौल मिल सके। काशीराम कॉलोनी के लोगों ने मांग की है कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और नियमित अंतराल पर कूड़ा उठाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही, सभासद को भी इस मामले में तत्परता दिखाने की जरूरत है, ताकि लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके। अब देखना यह है कि प्रशासन और नगर पालिका कब तक इस समस्या पर कार्रवाई करती है। स्थानीय निवासियों को उम्मीद है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान होगा।
More Stories
संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर शुरू हुआ विशेष अभियान
बहुद्देश्यीय सहकारी समिति के कार्यो का किया गया लोकार्पण
लेखपाल के समर्थन में उतरे अधिवक्ता, गिरफ्तारी की उठी मांग