Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedआग लगने से 4 झोपड़ियां जलकर खाक आग से एक महिला दो...

आग लगने से 4 झोपड़ियां जलकर खाक आग से एक महिला दो गाय और एक बछिया झुलसी

बलिया( राष्ट्र की परम्परा) बांसडीह क्षेत्र के खरौनी गांव में मंगलवार की देर रात्रि आग लगने से चार झोपड़ियां जलकर राख । आग की घटना में एक महिला सहित दो गाय व एक बछिया जलकर घायल हो गई है। खरौनी गांव के अजय यादव के घर पर अज्ञात कारणों से अचानक 9 बजे रात्रि के करीब आग लग गई। आग की घटना में बाइक, पम्पिग सेट, साईकिल,अनाज, बिस्तर खोप में रखा भूसा, बर्तन आदि हजारों रूपए मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने व मवेशियों को बचाने के प्रयास में अजय यादव की पत्नी 52 वर्षीय सुमन देवी झुलस गई । परिजन ईलाज के लिए पीएचसी बांसडीह लें गये जहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। सुमन का जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है। मौके पर पंहुचे गांव के पूर्व प्रधान राजू सिंह व अन्य ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया। आग की सूचना पर कोतवाली बांसडीह से पुलिस विभाग के लोग भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में ग्रामीणों के साथ मदद की

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments