December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जीएसटी की छापेमारी के भय से शटरों का उठना-गिरना जारी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जीएसटी टीम की छापेमारी के भय से सोमवार सुबह जनपद मुख्यालय सहित कस्बाई बाजार भर बंद दिखे। आवश्कतानुसार लोगों ने दुकानें जरूर खोली, लेकिन छापेमारी का डर सताता रहा।
जनपद में छापेमारी के भय से विगत चार-पाँच दिनों से बाजारों का हाल बेहाल है।
गैर पंजीकृत फर्म से कारोबार और टैक्स चोरी के मामले में वाणिज्य कर विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है।
विगत दिनों से जारी छापेमारी से दुकानदारों में खलबली है। बार-बार दुकान खोलना और बंद करना जारी है। जब भी कोई सरकारी गाड़ी दिखाई देती है, छापेमारी का हल्ला हो जाता है। लोग दुकानें बंद कर फरार हो जाते हैं।