
मेरठ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) श्रावण मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा को देखते हुए ज़िला प्रशासन ने एहतियातन एक बड़ा फैसला लिया है। मेरठ के जिलाधिकारी ने 16 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक जनपद के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट स्तर तक के समस्त बोर्डों के विद्यालयों पर लागू होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मेरठ से गुजरते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था पर व्यापक असर पड़ता है। कई स्कूल मार्गों पर सुरक्षा और सुचारु आवागमन की चुनौती को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
🔸 अवकाश अवधि:
👉 16 जुलाई (बुधवार) से 23 जुलाई (बुधवार) तक
👉 कुल 8 दिनों तक विद्यालय बंद रहेंगे
🔸 कक्षा स्तर:
👉 कक्षा 1 से 12 तक, सभी सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी विद्यालय
जिलाधिकारी ने सभी स्कूल प्रशासन से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इस अवधि में कोई शिक्षण कार्य न कराया जाए और न ही विद्यार्थियों को विद्यालय बुलाया जाए।
📌 सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम
प्रशासन व पुलिस विभाग ने कांवड़ मार्गों पर सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ ही स्वास्थ्य व आपात सेवा दल भी अलर्ट पर रहेंगे।