तेज बारिश से उलाई नदी पर बना बरमसिया कॉजवे पुल धंसा, आवागमन ठप - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तेज बारिश से उलाई नदी पर बना बरमसिया कॉजवे पुल धंसा, आवागमन ठप

जमुई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)तेज बारिश के बीच जमुई जिले के झाझा प्रखंड में उलाई नदी पर बने बरमसिया कॉजवे पुल का करीब 20 फुट हिस्सा शनिवार को धंस गया। यह पुल झाझा शहर समेत आसपास के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग था। लगातार हो रही भारी वर्षा और नदी में तेज बहाव ने पुल की नींव को कमजोर कर दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से बारिश के बाद पुल में करीब डेढ़-डेढ़ फुट गहरी दरारें बन चुकी थीं। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद तेज धार के दबाव को पुल झेल नहीं सका और इसका एक बड़ा हिस्सा धंसकर नदी में समा गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से झाझा शहर, बरमसिया, रतनपुर, सोनवर्षा, मझुआ और आसपास के अन्य गांवों का संपर्क बाधित हो गया है। अब लोगों को वैकल्पिक मार्ग से लंबा चक्कर लगाकर आना-जाना पड़ रहा है।

प्रशासन ने पुल के पास बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत या नए निर्माण के संबंध में शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।