July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

झमाझम बारिश से खेतों में भरा पानी, किसानों के चेहरों पर लौटी मुस्कान


खरीफ की फसल की बुवाई को मिली रफ्तार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)।क्षेत्र में लंबे समय से प्रतीक्षित झमाझम बारिश ने गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह धरती को तर कर दिया। लगातार हो रही बारिश से खेतों में भरपूर पानी जमा हो गया है, जिससे किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। खरीफ फसल की बुवाई की तैयारी में जुटे किसानों के लिए यह बारिश किसी संजीवनी से कम नहीं साबित हो रही है।

बारिश से खेतों में नमी बढ़ गई है और विशेष रूप से धान की फसल के लिए यह समय पर हुई वर्षा बेहद लाभकारी मानी जा रही है। किसान राधेश्याम श्रीवास्तव ने बताया कि “यह बारिश हमारे लिए वरदान जैसी है। अब तक सिंचाई की चिंता थी, लेकिन अब हम निश्चिंत होकर धान की रोपाई कर सकते हैं।”

क्षेत्र के रामपुर अरना, मीरपुर, रेहरा, मद्दोंभट्ठा, अचलपुर चौधरी समेत कई गांवों के खेतों में पानी भर गया है। किसान रामविलास यादव ने उम्मीद जताई कि “अगर बारिश इसी तरह होती रही तो इस साल अच्छी पैदावार होगी।”

बारिश से जलस्तर में वृद्धि हुई है और वातावरण भी ठंडा व सुहावना हो गया है, जिससे न केवल किसानों को, बल्कि आम ग्रामीणों को भी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

कृषि क्षेत्र में इस बारिश ने नई जान फूंक दी है और गांवों में एक बार फिर हरियाली की उम्मीदें पनपने लगी हैं।

You may have missed