Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedविभागीय लापरवाही से सड़क मे लगे दर्जनों विद्युत पोल, दे रहे मौत...

विभागीय लापरवाही से सड़क मे लगे दर्जनों विद्युत पोल, दे रहे मौत का दावत

रानीपुर, समरधीरा बागापार व सिंदुरिया मार्ग का मामला

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग का लिंक रोड रानीपुर, समर धीरा, बागापार व सिंदुरिया मार्ग का निर्माण किया जा चुका है इस सड़क का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईएस) विभाग की ओर से किया गया है। रानीपुर, समरधीरा, बागापार वाया सिंदुरिया मार्ग पर एफ डीआर टेक्नोलोजी देखने को मिला। बताया जाता है कि इस कार्य में ठेकेदार की मनमानी से आज की हालत बेहद खराब है। रानीपुर, समरधीरा, बागापार, सिंदुरिया सड़क पिच और दोनों पटरी सहित नौ मीटर सड़क का चौड़ीकरण होने की प्रस्ताव था और घनी आबादी वाले जगहों पर दोनो तरफ नाली निर्माण का प्रस्ताव भी था जो कार्य शुरू हो कर समाप्त भी हो गया। लेकिन सड़क में विद्युत पोल का होना मौत का दावत देना है जो निमार्ण के बाद आज भी सड़क में स्थित है ।गोरखपुर के एक ठेकेदार द्वारा घटिया मटेरियल व गुणवत्ता विहिन सड़क निर्माण तथा मनमानी ढंग से हुए कार्यो में ग्रामीणों का विरोध तेज हो गया है लेकिन जिला प्रशासन के कानो मे जू तक नहीं रेंगा सड़क की ओर किसी भी आला अधिकारी का ध्यान नही पहुंचा।
गोरखपुर के चर्चित ठेकेदार द्वारा इस सड़क निर्माण मे मनमानी ढंग से सड़क की दशा बहुत कम दिनो मे भी उसी तरह होनी वाली है जो पहले थी इस बीच लोगो को कम समय मे अपना यात्रा आसानी से कर पाने की उम्मीद चन्द समय के लिए निर्धारित है।इस सड़क निर्माण की गुणवत्ता की चर्चा जोर शोर पर चल रहा है।इस बीच एफ डीआर टेक्नोलोजी से होने वाली समरधीरा, बागापार व सिंदुरिया मार्ग के निर्माण मे आबादी वाले जगहों पर जल निकासी के लिए नाली का निर्माण सुनिश्चित किया गया था जो वर्तमान मे सिंदुरिया, पिपरा कल्याण, कशमरिहां, झनझनपुर चौराहा, बसन्तपुर राजा मे निर्माण कार्य हो चुका है वही बागा पार के पिपरा और ग्राम सभा बेलवा काजी आबादी और जल जमाव की समस्या अधिक है नाली निमार्ण न होने से और ठेकदारों की मनमानी से यह नाली भ्रष्टाचार की भेंट चढ गयी है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस नाली का निर्माण गुणवत्ता विहीन है और घटिया सामाग्री से हो रहा है। जिला प्रशासन के कानो मे जू तक नही हो रहा है।क्षेत्र के समाजसेवी उमेश मिश्रा, किसान नेता अर्जुन प्रजापति ,किसान नेता प्रमोद चौधरी, सोनू,उपेन्द्र,धीरज, महेंद्र, अमरजीत,आदि ने जिलाधिकारी से जांच की मांग किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments