July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कमीशन के चक्कर में बिना कार्य हुए पहले ही दी स्वीकृति, नहीं हुई कार्यवाही

बिना कार्य कराये सामग्री के नाम पर लाखो रुपये का हुआ भुगतान

मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा नंन्दना में भूमिगत नाली व सीसी रोड का मामला

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। राज्य सरकार द्वारा संचालित पंचम राज्य वित्त योजना व 15 वां राज्य वित्त योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में होने वाली पक्के कार्यों तथा सफाई, सीसी कार्य नाली निर्माण, मरम्मत कार्य स्वच्छता सामाग्री व प्रशासनिक मद आदि पर ग्राम प्रधान का ध्यान सर्वाधिक हो रहा है जिसमें काम कम निकासी जोर- शोर से चल रहा है ठीक यही हाल मिठौरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत नन्दना का है जिसमें मरम्मत के नाम पर, सफाई सामग्री कार्य हेतु भुगतान के नाम पर, इंडिया मार्का हैंड पम्प मरम्मत के नाम पर तथा विद्युत लाईट के नाम पर लाखों रुपए का गोलमाल करके अपने जेब भरने में लगे हुए हैं। कोरम पूर्ति के सहारे कार्य स्थल के जगह सामग्री पर लाखो रुपये की निकासी किया गया है तथा पुराने कार्य को सीमेंट के द्वारा कोरम पूर्ति करके लाखो रूपये निकाल लिये गये है। ग्राम पंचायत में भूमिगत नाली निर्माण कार्य व सीसी रोड के नाम पर 12 जनवरी 2024-2025 में लगभग 02 लाख 42 हजार 7 सौ 58 रुपये का बिना कार्य करायें भुगतान कर लिया गया है। उक्त कार्य धरातल पर नही हुआ तथा आसानी से भुगतान भी हो गया। अब सवाल यह उठ रहा है कि जब कार्य हुआ ही नहीं तो जिम्मेदारों ने कैसे पेमेंट पर स्वीकृति दे दिया। कहीं न कहीं कमीशन का चक्कर तो नही था। इसलिए बीडीओ कार्यवाही के बजाय अपने कलम और इसके जिम्मेदारों को बचाने के लिए कोरम पूर्ति करने में जुटे गये हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिठौरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत नन्दना का एक मामला प्रकाश में आया है। पहले ग्राम पंचायत में बिना कार्य किए भुगतान किया गया। 12 जनवरी 2025 को जिसमे ग्राम पंचायत में भूमिगत नाली निर्माण व सीसी रोड निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के कोटेदार के घर के पास स्थित सीसी रोड से गोपाल के घर तक राज्य वित्त व पन्द्रहवां वित्त कार्ययोजना में दिखाकर ग्राम प्रधान व
सेक्रेटरी ने मिलजुल कर बिना कार्य कराये ओम सांई ट्रेडर्स नामक फर्म के माध्यम से 02 लाख 07 हजार 3 सौ 13₹ का भुगतान 01 जनवरी 2025 को पंचम राज्य वित्त योजना के अंतर्गत वाउचर संख्या एसटी एच एफ सी/2024- 25/पी 28 के अंतर्गत भुगतान करा लिया गया है। ठीक दुसरी तरफ विद्युत एलईडी लाईटके नाम पर कार्य हेतु फर्जी बिल के माध्यम से 02 लाख 17 हजार 5 सौ ₹ का भुगतान 12 जनवरी 2025 को पंचम राज्य वित्त योजना के अंतर्गत वाउचर संख्या एस टी एच एफ सी/2024- 25/पी 27 के अंतर्गत भुगतान करा लिया गया। इसी कार्य मे फर्जी बिल के माध्यम से 02 लाख 32 हजार 5 सौ ₹ का भुगतान 12 जनवरी 2025 को पन्द्रहवां वित्त योजना के अंतर्गत वाउचर संख्या एसभी एफ सी /2024-25/ पी 27 के अंतर्गत भुगतान करा लिया गया।दोनों बाउचर में कुल धनराशि 04 लाख 41 हजार ₹ हुआ है। जिस पर बाजार मुल्य से अधिक लागत मुल्य का फर्जी बिल लगाकर कार्य हुआ है ताकि आसानी से गोलमाल किया जा सके। यह सिलसिला हर एक माह बाद कहीं न कहीं फर्जी भुगतान कराकर अपने जेब भरने में लगे हुए हैं। ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा राज्य वित्त व पन्द्रहवां वित्त कार्ययोजना मे स्थल का नाम छिपा कर सामग्री का नाम देकर लाखो रुपये लूट कर जेब भर रहे है। ऐसे मे ग्राम पंचायतों की हो रही भुगतान पर जिला प्रशासन अगर ध्यान नही दिया तो विकास के जगह विनाश सुनिश्चित है। ग्राम पंचायत में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि बिना कार्य किए बीडीओ मिठौरा ने पहले ही कैसे पेमेंट पर स्वीकृति दे दिया। कहीं न कहीं कमीशन का चक्कर तो नहीं तो फिर इसके जिम्मेदारों पर बीडीओ ने कार्यवाही क्यों नहीं किया।
इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा राहुल सागर ने कहा कि जांच कराकर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। वहीं इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने कहा कि मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कराते हैं। सही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जायेगा।