
ईएमटी, आशा और पायलट ने एम्बुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोहरगड्डी निवासी जुबैदा (21), पत्नी खादर, को सुबह 8:30 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने तुरंत ग्राम की आशा कार्यकर्ता निर्मला को इसकी सूचना दी। स्थिति नाजुक देखते हुए आशा ने 102 एम्बुलेंस सेवा को कॉल किया। सूचना मिलते ही ईएमटी धवल कुमार और पायलट लक्ष्मण दुबे एम्बुलेंस लेकर गर्भवती महिला के घर पहुंचे। आशा की मदद से महिला को एम्बुलेंस में शिफ्ट किया गया और उसे सीएचसी रतनपुर ले जाने के लिए रवाना किया गया। गांव से बाहर निकलते ही महिला की प्रसव पीड़ा तेज हो गई, जिसके चलते एम्बुलेंस को साइड में खड़ा कर ईएमटी और आशा ने डॉक्टर रस्तोगी के निर्देश पर सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। इसके बाद जच्चा-बच्चा को सीएचसी रतनपुर पहुंचाया गया, जहां दोनों स्वस्थ हैं। इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्रवासियों और स्वास्थ्य विभाग ने एम्बुलेंस कर्मियों की जमकर सराहना की।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार