Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedदुबहर थाने के कांस्टेबल अभय प्रताप पटेल का असामयिक निधन, शादी से...

दुबहर थाने के कांस्टेबल अभय प्रताप पटेल का असामयिक निधन, शादी से पहले परिवार में छाया मातम

फाइल फोटो अभय पटेल

बलिया (राष्ट्र की परम्परा) – दुबहर थाना प्रभारी क्षेत्र में तैनात कांस्टेबल अभय प्रताप पटेल का सोमवार रात असामयिक निधन होने से पुलिस विभाग और उनके परिचितों में गहरा शोक व्याप्त है। प्रतापगढ़ जनपद के मूल निवासी अभय प्रताप पटेल वर्ष 2021 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे। अपने मिलनसार और व्यवहार कुशल स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले वे जल्दी ही हर किसी के बीच आत्मीय संबंध बना लेते थे।

कुछ दिन पहले ही उनकी पोस्टिंग ओक्टेनगंज चौकी से दुबहर थाने पर हुई थी। पांच दिन की छुट्टी पूरी कर वे ड्यूटी पर लौटे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार, वे टाइफाइड से पीड़ित थे। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

इस दुखद घटना से न केवल उनके विभागीय साथी, बल्कि गांव और आसपास के लोग भी स्तब्ध हैं। सबसे बड़ी पीड़ा यह रही कि कांस्टेबल अभय प्रताप पटेल की शादी मात्र एक महीने बाद होने वाली थी। परिवार अचानक आए इस हादसे से टूट गया है। परिजन तुरंत प्रतापगढ़ से बलिया के लिए रवाना हो गए।

उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार ने उनके असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। विभाग की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की गई है कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में साहस और शक्ति प्राप्त हो।

यह असामयिक निधन न केवल पुलिस विभाग के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि उनके परिवार और परिचितों के लिए भी एक गहरा झटका है।

ये भी पढ़ें – मध्य पूर्व में स्थायी शांति की दिशा में ट्रंप की योजना को वैश्विक समर्थन

ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में जाति सम्मेलन पर रोक के बाद राजनीतिक दल बदल रहे हैं आयोजन का नाम, सामाजिक क्रांति की ओर बढ़ रहा फोकस

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments