Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedड्रोन की अफवाह से मची अफरा-तफरी, लाइसेंसी असलहे से फायरिंग – तीन...

ड्रोन की अफवाह से मची अफरा-तफरी, लाइसेंसी असलहे से फायरिंग – तीन बच्चियां और एक महिला घायल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। थाना सिंदुरिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर एकडंगा (टोला पुरुषोत्तमपुर) में शुक्रवार को ड्रोन की अफवाह ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। गांव के ही एक व्यक्ति ने अफवाह के चलते घबराकर अपने लाइसेंसी असलहे से फायरिंग कर दी। इस घटना में तीन मासूम बच्चियां और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।

फायरिंग की सूचना पर गांव में दहशत फैल गई। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वयं दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने और घटना की गहन जांच करने के निर्देश दिए।

थाना सिंदुरिया पुलिस ने इस प्रकरण में तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गांव में अचानक हुई इस घटना से लोगों में आक्रोश और भय दोनों व्याप्त हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है और आरोपी की भूमिका के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments