
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
देवरिया के लोगों को ड्राइविंग सीखने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। शहर के सोनूघाट महुआनी रोड पर स्थित ड्राइविंग ट्रेनिंग एवं टेस्टिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में न केवल ड्राइविंग की बारीकियां सिखाई जायेंगी बल्कि बहुत ही कम शुल्क में ट्रैफिक के नियमों की पूरी जानकारी भी दी जायेगी। शुक्रवार को आयोजित समारोह में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ड्राइविंग ट्रेनिंग एवं टेस्टिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का उद्घाटन किया। जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

युवाओं के लिए वरदान साबित होगा ट्रेनिंग सेंटर – रितू शाही
उद्घाटन समारोह में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष रितु शाही ने कहा कि यह ट्रेनिंग सेंटर युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। यहां से ड्राइविंग की ट्रेनिंग लेकर युवाओं को जहां रोजगार उपलब्ध होगा वहीं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में भी आसानी होगी। यह ट्रेनिंग सेंटर आधुनिक सुविधाओं से लैस है। और यहां अच्छे ट्रेनरों द्वारा लोगों को कम समय में ड्राइविंग की पूरी जानकारी मिलेगी। इस मौके पर शिखर शाही, राजेश मिश्रा, नीरज शाही, युवा नेता मुकुल मणि समेत जिले के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ट्रैफिक नियमों की भी मिलेगी जानकारी
सोनू घाट महुआनी रोड पर स्थित यह ड्राइविंग ट्रेनिंग एवं टेस्टिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट पूरी तरह आधुनिक तकनीकी से लैस है। यहां पहले कंप्यूटराइज डेमो के माध्यम से वाहन चलाना सिखाया जायेगा। उसके बड़े ग्राउंड में बकाया दे गाड़ी चलाना सिखाया जायेगा। जहां आड़े तिरछे मोड पर गाड़ी घूमना, पुल पर चढ़ाना एवं नीचे उतारना, जाम लगने की दशा में ढलान पर गाड़ी खड़ा करने समेत बैंक करना एवं पार्किंग में खड़ी करने की ट्रैफिक नियमों के हिसाब से पूरी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए ग्राउंड में बकायादे सड़क, ज़ेबरा क्रॉसिंग, चौराहे, लाल और नीली बत्ती, पुल भी बनाया गया है। ग्राउंड में चारों तरफ कैमरे से लगे हैं। सभी कैमरे परिवहन विभाग से अटैच है। यहां से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस बन पाएगा।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान