
सीएम के नाम दरोगा को सौंपा ज्ञापन
तरकुलवा/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर चौराहे पर सोमवार को भारत सरकार द्वारा पारित नए सड़क कानून के लागू करने का विरोध जताते हुए सैकड़ो चालकों ने लंबे समय तक सड़क पर वाहनों को खडा कर चक्का जाम किया।इससे मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गईं,जिसके कारण यातायात ठप पड़ गया।
जाम के वजह से यात्रियों समेत आने जाने वाले लोगो को काफी मस्कत उठानी पड़ी। इस दौरान ड्राइवरों ने जमकर नारेबाजी की और कानून वापस लेने की मांग उठाई। उनका कहना है कि सरकार नए कानून में ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ दुर्घटना होने पर 10 साल की कैद और सात लाख रुपये जुर्माना लगाने का कानून लाई है।विरोध जताने के दौरान चालकों ने कहा कि अगर भारत सरकार इस नई सड़क कानून को वापस नहीं लिया तों हम चालको द्वारा बाध्य होकर 4 जनवरी को आमरण अनशन व भूख हड़ताल करेंगे।जिसकी पूरी जिम्मेदारी ज़िला प्रशासन की होगी।उधर सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा रहे थे। काफी देर बाद वाहन चालकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र नायब दरोगा सौरभ सिंह को सौंपा।उसके बाद आवागम संचालित हुई।इस दौरान चालक देवानंद, रहमतुल्लाह,उपेन्द्र,आफताब आलम, करीमुल्लाह, अनील पाल,नीरज,दिलीप ,बाबुलाल विजय शर्मा,अवधेश यादव, भोला,श्यामा,रामसुंदर,दारा सिंह,सुदामा,सुमित्रानंदन, अरविंद कुमार ,रमेश सिंह ,करूणेश,शिवराज,अब्दुल कलाम,विपिन,रघुनाथ, अयोध्या,रामदेव,सुखबीर आदि सैकड़ों वाहन चालक मौजूद रहें।
More Stories
डॉ० मुखर्जी अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे- सांसद
अतिकुपोषित परिवार को सहभागिता योजना में दूधारू गाय देगी सरकार
बंगरा पुल पर ताजिया मिलान युवाओं ने किया शस्त्रकला का प्रदर्शन