Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedमॉडर्न देवरिया पब्लिक स्कूल में ड्राइंग कंपटीशन आयोजित

मॉडर्न देवरिया पब्लिक स्कूल में ड्राइंग कंपटीशन आयोजित

छात्र छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) शहर के मॉडर्न पब्लिक स्कूल में रिलायंस ट्रेंड्स की तरफ से ड्राइंग कंपटीशन का शानदार आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

इस मौके पर आयोजित समारोह में रिलायंस ट्रेंड्स सूरज टॉकीज के स्टोर मैनेजर अर्पण श्रीवास्तव ने कहा कि रिलायंस सेंटर की तरफ से यूपी और उत्तराखंड के विभिन्न शहरों के चुनिंदा स्कूलों में ऐसे कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। इस विद्यालय में हम सभी ने एक ड्राइंग कंपटीशन आयोजित किया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में युवा अलग-अलग क्षेत्रों में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। ऐसे में हम चाहते थे कि विद्यालय के अधिक से अधिक बच्चे ड्राइंग कंपटीशन में हिस्सा लें। उन्होंने छात्रों से हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाने की अपील की।

विद्यालय के प्रबंधक मनीष मिश्र ने कहा हम रिलायंस के आभारी हैं कि उन्होंने इसके लिए हमारे विद्यालय को इस योग्य समझा। हमारी कोशिश होगी कि आगे भी इस तरह का कार्यक्रम कराया जाए, ताकि छात्रों को आगे बढ़ने में मदद मिल सके। इस मौके पर रविकांत मिश्र ने बच्चों को विज्ञान से संबंधित जानकारी दी और लक्ष्य की तरफ अग्रसर होने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में निधि, नरेंद्र कुमार, सुनील जायसवाल, नीरज साहनी, नवनीत मिश्रा, राजन आदि ने हिस्सा लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments