मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)।अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीणभाई तोगड़िया के जन्मदिन के अवसर पर चेंबूर के युवा समाजसेवक राजाभाऊ सोनटक्के ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। इस मौके पर राजाभाऊ सोनटक्के ने डॉ. तोगड़िया के सामाजिक, मानवीय और सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका जीवन जनसेवा के लिए समर्पित रहा है।
ये भी पढ़ें –राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस: ऊर्जा बचत से ही सुरक्षित होगा भविष्य
राजाभाऊ सोनटक्के ने कहा कि डॉ. प्रवीणभाई तोगड़िया ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। विशेष रूप से हिंदू हेल्पलाइन, हेल्थ लाइन और एक मुट्ठी अनाज जैसे सेवा अभियानों के जरिए गरीबों, मरीजों और असहाय लोगों तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, स्वास्थ्य मार्गदर्शन और राहत पहुंचाने का कार्य प्रेरणादायक है।
ये भी पढ़ें –क्या शिक्षा केवल नौकरी का साधन बन चुकी है?
उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. तोगड़िया सामाजिक सरोकारों पर हमेशा निर्भीकता के साथ अपनी बात रखते रहे हैं। वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष के रूप में वे देशभर में सेवा, संस्कृति और समाज जागरूकता से जुड़े कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें –सीरिया में आईएसआईएस का घातक हमला, तीन अमेरिकियों की मौत; ट्रंप बोले– “ISIS से बदला लिया जाएगा”
गौरतलब है कि स्वयं राजाभाऊ सोनटक्के भी लंबे समय से सामाजिक और जीव-सेवा के कार्यों से जुड़े हुए हैं। वे नियमित रूप से कबूतरों, कौओं को दाना खिलाने और मछलियों को भोजन देने जैसे सेवा कार्य करते हैं। “मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है” इस विचारधारा को आत्मसात कर वे निरंतर समाजहित में योगदान दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें –शब्दों की चकाचौंध बनाम जनहित का सच
अंत में राजाभाऊ सोनटक्के ने डॉ. प्रवीणभाई तोगड़िया के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और निरंतर सेवा भावना की कामना करते हुए उन्हें शतायु होने का आशीर्वाद दिया।
