
नौतनवा इंटर कॉलेज नौतनवा में चयन
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा )।
कहते हैं सब्र और धैर्य कभी बेकार नहीं जाता इसका जीता जागता प्रमाण जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज महराजगंज में स्ववित्त पोषित योजना अंतर्गत भूगोल विषय के मानदेय शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे डॉ प्रेम प्रकाश मिश्र है जिनका चयन माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग से नौतनवा इंटर कॉलेज नौतनवा में सहायक अध्यापक के पद पर हुआ है।
डॉ मिश्र बेहद सामान्य परिवार के हैं तथा नेट,पीएचडी हैं और पिछले 13 वर्षों से स्थाई सेवा के लिए संघर्ष कर रहे थेl डॉ. मिश्र के चयन से महाविद्यालय में खुशी की लहर है l प्रेम प्रकाश मिश्र के चयन पर प्रबन्धक डॉ बलराम भट्ट पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर दिग्विजय नाथ पांडेय ,प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्र ,राहुल कुमार सिंह ,दिवाकर सिंह ,डॉ राणा प्रताप तिवारी ,डॉ विजय आनंद मिश्र ,गोपाल सिंह, छट्ठू यादव ,डॉ के आर यादव, अनिल सिंह ,डॉ पीयूष जायसवाल, डॉ
संत शरण मिश्र ,श्रवण पटेल ,संतोष श्रीवास्तव ,संतोष राव ,राजीव द्विवेदी ,अतुल घोष ,प्रणय गौतम ,संतोष पटेल सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बधाई दी l
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम