Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडॉ० मुखर्जी अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे- सांसद

डॉ० मुखर्जी अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे- सांसद


देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रवादी विचारधारा के पोषक व महान राष्ट्रचिंतक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं। उक्त बातें सदर सांसद शशांक मणि ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती के वार पर रामपुर कारखाना मंडल में आयोजित मंडलीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि डा. मुखर्जी अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे भारतीय राजनीति के ऐसे पुरुष थे जिन्होंने न केवल शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया, बल्कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की नींव भी रखी। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी कश्मीर के पूर्ण विलय के पक्षधर थे और उन्होंने अनुच्छेद-370 के विरोध में सत्याग्रह किया। उन्होंने परमिट व्यवस्था का भी विरोध किया और कश्मीर में गिरफ्तारी के बाद रहस्यमय परिस्थितियों में उनका निधन हो गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश पांडे, बिजेंद्र कुशवाहा, पुरुषोत्तम पांडे, दीपक जायसवाल, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments