July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

परमानेंट पेसमेकर लगा कर पुत्तन को डॉ क्षितिज ने दिया नया जीवन

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) जिले के मल्हीपुर रोड पर स्थित बिटाना एंड चंद्रावती हास्पिटल ने एक मरीज का जीवन बचाया l दिल्ली एम्स में अपनी सेवा दे रहे डा0क्षितिज प्रसाद ने बहराइच मल्हीपुर रोड स्थित बिटाना एंड चंद्रावती हास्पिटल ने स्वास्थ क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल कर बहराइच जिले का रोशन किया l बिटाना एंड चंद्रावती हास्पिटल में कार्यरत दिल्ली एम्स के कार्डियोलॉजिस्ट डा0क्षितिज प्रसाद की देखरेख में एक मरीज को परमानेंट पेसमेकर लगाया गया। कार्डियोलॉजिस्ट डा0 ने बताया कि मरीज पुत्तन पुत्र महबूब पलिया राजीपुर जिला बलरामपुर को चार दिन पूर्व सीने में दर्द और बैचेनी की शिकायत हुईं l जिसे परिजन
बिटाना हास्पिटल लेकर आए l मरीज का तत्काल ई सी जी और 2 डी इको किया गया और उसकी टी पी आई के लिए मरीज के घर वालों को बताया गया l उनकी सहमति के बाद टी पी आई करके मरीज को स्टेबल किया गया उसके बाद आज उसी मरीज को परमानेंट पेसमेकर लगाकर उसे नया जीवन दान दिया गया। हास्पिटल में इस ऐतिहासिक अवसर पर हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा0 रमेश वर्मा ने कार्डियोलॉजिस्ट डा0 क्षितिज प्रसाद और उनकी टीम को बधाई दी परिजनो ने पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हास्पिटल के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा0 अनुरोध कुमार पटेल,सी एम एस डा0 फरमान अली,इमरजेंसी मेडिकल आफीसर डा0 नरेंद्र राजपूत,डा0 उमेश चन्द्र,कैथलैब टेक्निशियन नियाज़,बासिल,आपरेशन/रिलेशनशिप मैनेजर प्रशांत पटेल एवं मैनेजमेंट टीम के डा0अतुल मिश्रा, रमेश पांडेय और राजन श्रीवास्तव उपस्थित रहे। हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा0 रमेश वर्मा ने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।