July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने प्रशांत होमियो स्टोर का किया उद्घाटन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)

महायोगी गुरु गोरखनाथ कांप्लेक्स गोरखनाथ में प्रशांत होमियो स्टोर एवं क्लीनिक का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन के अवसर पर डॉ प्रशांत मोहन सिंह ने बताया कि क्लीनिक पर मधुमेह, गुर्दा रोग, थायराइड, बांझपन, बवासीर, गठिया, साईटिका एवम स्त्री रोग के सफल ईलाज की व्यवस्था है। इस अवसर पर निःशुल्क जॉच एवम दवाओं का वितरण भी किया गया। मुख्य अतिथि डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि इस समय होम्योपैथिक चिकित्सा सर्वोत्तम चिकित्सा पद्धति है जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्त, पूर्व ब्लाक प्रमुख जंगल कौड़िया गोरख सिंह, गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश पाठक, गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य जे एन सिंह, मारवाड़ इंटर कॉलेज गोरखपुर के पूर्व शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता ओम प्रकाश धर द्विवेदी, कृष्णकांत यादव, डॉ. अरुणेंद्र राय, शिवशंकर मल्ल सहित जिले के गणमान्य होम्योपैथिक चिकित्सक ने क्लीनिक के मंगलमय भविष्य की कामना की। डॉ प्रशांत मोहन ने बताया भार्गव फाइटोलैब के आनन्द त्रिपाठी एवम उनकी टीम,एसबीएल कंपनी, मनोज यादव एवम उनकी टीम, डब्ल्यू एस आई के राजेश दीक्षित उनकी टीम, एडमिन बायोटेक सहित अनेकों कंपनियों के सेल्स मैनेजर , जी एम, वाइस प्रेसिडेंट एलन फार्मा के सुधाकर रेड्डी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि का अंग वस्त्र के द्वारा डॉक्टर डॉ विनोद सिंह ने सम्मान किया। डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने सभी आगत अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।