वांछित पति की गिरफ्तारी से जुड़ी विवाहिता आत्महत्या की गुत्थी, मऊ में पुलिस जांच तेज
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इटौरा डोरीपुर गांव में एक विवाहिता की आत्महत्या के मामले में पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से वांछित चल रहे अभियुक्त पति की गिरफ्तारी के बाद यह मामला एक नई कड़ी से जुड़ गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है, वहीं पूरे प्रकरण की गहन विवेचना जारी है।
पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत कोपागंज थाना पुलिस ने अभियुक्त गोविन्दा राजभर को हिरासत में लिया। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार तथा क्षेत्राधिकारी घोसी जितेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र नाथ राय के निर्देशन में उपनिरीक्षक मनीष कुमार ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर आरोपी को काछीकला से इटौरा डोरीपुर की ओर जाने वाली सर्विस रोड के पास से दोपहर करीब 1:45 बजे गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त गोविन्दा राजभर (25 वर्ष) निवासी इटौरा डोरीपुर के विरुद्ध थाना कोपागंज में मुकदमा संख्या 02/2026 दर्ज है, जिसमें धारा 85/80(2) बीएनएस एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत आरोप हैं। गिरफ्तारी के दौरान सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।
ये भी पढ़ें – पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट में डीडीयूजीयू की महिला टीम क्वार्टर फाइनल में
गौरतलब है कि बुधवार की शाम अभियुक्त की पत्नी अर्चना राजभर (26) ने कथित रूप से पारिवारिक कलह से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। परिजनों ने घरेलू विवाद और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
थाना प्रभारी रविन्द्र नाथ राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
