August 17, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

2047 का सपना नहीं, 2025 का हिसाब दीजिए : शिवपाल

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर चर्चा के दौरान सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2047 का सपना दिखाना ऐसा है, जैसे बेरोजगारों से कहना – “तुम्हारे पोते–पोती को नौकरी मिलेगी, तुम बस आशा रखो।”

शिवपाल ने आरोप लगाया कि लाखों युवाओं को रोजगार का इंतजार है, स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है और अपराधियों का “अमृत काल” चल रहा है। महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सड़कों पर हालात असुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि गांव के स्वास्थ्य केंद्रों पर ताले लटके हैं, न डॉक्टर हैं, न दवा, और एक अस्पताल में तो कुत्ता लेटा मिला। शिक्षा व्यवस्था में आधे स्कूलों में बिजली, शिक्षक, किताबें व ड्रेस का अभाव है, फर्नीचर जर्जर है। कॉलेजों में क्लास नहीं, सिर्फ परीक्षाएं हो रही हैं और ठंड में बच्चे हाथ सुन्न कर देने वाली ठिठुरन में परीक्षा दे रहे हैं।

भर्ती प्रक्रियाओं में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि बिना पैसे कोई नियुक्ति नहीं हो रही, सेंटर तक पैसों से तय हो रहे हैं। भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए बोले—“आठ साल की नाकामी को 22 साल के सपने से ढंका जा रहा है, गरीब को 2047 तक इंतजार करने को कहा जा रहा है, इलाज सिर्फ भाजपा के अमृत काल में होगा।”