बलिया( राष्ट्र की परम्परा)वाराणसी छ्परा रेल मार्ग पर स्थित सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिंगनल के पास एक 43 वर्षीय महिला का ट्रेन से कटा शव बरामद कर बैरिया पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की पहचान माया देवी पत्नी डा. बसंत मौर्य (निवासी मधुबनी) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की भोर में माया देवी किसी ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। सुबह शौच के लिए रेलवे लाइन के किनारे गए लोगों ने इसकी सूचना सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने मेमो भेजकर बैरिया पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा व्याप्त है। मृतका के पति डा बसंत मौर्य का कहना है कि मेरी पत्नी मानसिक रूप से बीमार थी। उसका इलाज वराणसी में चल रहा था।मानसिक बीमारी के चलते ही ट्रेन से कटकर उसने आत्महत्या कर ली। माया देवी के तीन पुत्र है। परिवार में किसी तरह का अभाव नहीं था।