Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचिकित्सको एवं स्वास्थ्य कर्मचारियो ने टी०बी० रोगियो को लिया गया गोद

चिकित्सको एवं स्वास्थ्य कर्मचारियो ने टी०बी० रोगियो को लिया गया गोद

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) टी०बी० मुक्त भारत अभियान के तहत रोगियो को गोद लेकर बेहतर उपचार कराने एवं पौष्टिक आहार देने के क्रम में मंगलवार को सामु० स्वा०केन्द्र कुबेरनाथ कुशीनगर के परिसर में प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के 2025 तक टी०बी० मुक्त भारत के सपने को साकार करने के तहत टी०बी० रोगियो को गोद लेने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमे चिकित्सको एवं स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से 100 प्रतिशत रोगियो को गोद लिया गया|
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रजनीश श्रीवास्तव ने कहा की 2025 तक टी०बी० मुक्त अभियान जन भागीदारी से ही सफल होगा, टी०बी० रोगियो को गोद लेकर जब तक इलाज चलेगा उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराते रहेंगे| इस क्रम में डॉ पुष्कर यादव का विशेष योगदान रहा जिन्होंने पांच टी०बी० मरीजो को गोद लिया तथा डॉ एस०पी० गुप्ता, डॉ० रविभूषण सिंह, फर्माशिष्ट चन्द्रभान यादव, राजकुमार सिंह, एस०टी०एस० संतोष यादव, बी०पी०एम्०यू० स्टाफ संतोष श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, राजू मद्धेशिया, फारुक हासमी, बी०एच०डब्लू० अश्वनी कुमार, आशुतोष दूबे, अमित राय,प्रमोद कुमार सभी लोगो के द्वारा टी0 बी0 के मरीजो को गोद लिया गया|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments