Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedडीएम ने की पल्स पोलियों अभियान की समीक्षा

डीएम ने की पल्स पोलियों अभियान की समीक्षा

18 सिंतबर को है पल्स पोलियो दिवस

बूथ दिवस के दिन ही शत-प्रतिशत लक्षित बच्चों को दे पल्स पोलियो की खुराक: जिलाधिकारी

देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज धनवन्तरि सभागार में सघन पल्स पोलियों प्रतिरक्षण के तैयारियों के संबन्ध में जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। 18 सिंतबर को पल्स पोलियो अभियान के तहत बूथ दिवस का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने आयोजित बूथ दिवस के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी संबंधित विभागो को समन्वय के साथ 0-5 वर्ष के लक्षित बच्चो को शतप्रतिशत पोलियो ड्रॉप पिलाये जाने का निर्देश दिया कहा कि ऐसा प्रयास हो कि कोई भी बच्चा इससे वंचित न होने पाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी सक्रिय भूमिका निभाते हुए ड्यू लिस्ट तैयार करें और सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से पल्स पोलियो की खुराक उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि अपने-अपने ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत पल्स पोलियो की खुराक देने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने 1 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा भी की। उन्होंने सभी अधिकारियों को अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजेश झा ने पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान सहित अन्य कार्यो की प्रगति रखते हुए बताया कि पोलियो अभियान के लिए पोलियों बूथ, टान्जिट बूथ, मोबाइल टीम तथा घर घर भ्रमण हेतु टीमे बनायी गयी है। अभियान के सुपरविजन हेतु सुपरवाईजर एवं ब्लाक स्तरीय पर्यवेक्षण एवं ब्लाक स्तरीय जोनल अधिकारी तथा तहसील स्तरीय / उपजिला मजिस्ट्रेट द्वारा सघन अनुश्रवण किया जायेगा। इस अभियान में 0-5 वर्ष के बच्चे लक्षित किये गये है।

        बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश झा, एसीएमओ डा सुरेंद्र सिंह, सीएमएस (महिला),डॉ अल्पना रानी गुप्ता, एएसपी डॉ राजेश सोनकर, डॉ संजय चन्द्र, डॉ बीपी सिंह, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ,  डब्लूएचओ के डॉ अंकुर सांगवान यूनिसेफ के डॉ गुलजार त्यागी, सहित विभिन्न एमओआईसी एवं अधिकारी मौजूद थे ।
RKP News गोविन्द मौर्य
RKP News गोविन्द मौर्यhttp://www.rkpnewsup.com
I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments