थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लग्जरी वाहन से 15 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोनूघाट चौराहे के पास से एक लग्जरी वाहन टाटा सफारी यूपी.78.सीवाई.1600 से 15 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त कमलेश ऊर्फ रिंकू कन्नौजिया पुत्र रामधनी निवासी अमौली थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
01.कमलेश ऊर्फ रिंकू कन्नौजिया पुत्र रामधनी निवासी अमौली थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
बरामदगी का विवरण
01.एक टाटा सफारी वाहन
02.पंद्रह पेटी अंग्रेजी शराब
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
01.उ0नि0 संतोष यादव थाना कोतवाली देवरिया,
02.मु0आ0 आशुतोष द्विवेदी थाना कोतवाली देवरिया,
03.कां0 रामसहाय यादव थाना कोतवाली देवरिया,
04.कां0 इंद्रमणि पाल थाना कोतवाली देवरिया,
05.कां0 संजय सिंह यादव थाना कोतवाली देवरिया,
06.कां0 विजय कुमार कनौजिया थाना कोतवाली देवरिया,
More Stories
सावन महीने में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और उनके महत्व
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन
शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, पैर में लगी गोली