Wednesday, December 10, 2025
HomeUncategorizedडीएम ने किया विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा

डीएम ने किया विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ जनपद में चल रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश भी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि 11 दिसंबर 2025 तक एसआईआर कार्य पूर्ण कर लिया जाना है।

ये भी पढ़ें – अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई

डीएम ने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की कि वे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के दौरान गणना प्रपत्रों के डिजिटाईजेशन में सहयोग करें। साथ ही बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) और बूथ लेवल एजेंट्स से संपर्क कर No Mapping में दर्ज मतदाताओं की संख्या घटाने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि BLO अवशेष No Mapping मतदाताओं की सूची बूथ पर चस्पा कर एजेंट्स को अवगत कराएं।

ये भी पढ़ें –बाइक अनियंत्रित होकर गिरा, युवक गंभीर रूप से घायल — अतिरिक्त लाइट बनी हादसे की मुख्य वजह

उन्होंने स्पष्ट किया कि फार्म-6 के लिए आवेदन करने वाले सभी लोगों के आवेदन BLO द्वारा ऐप पर फीड किए जाएं। इसके अतिरिक्त 12 दिसंबर 2025 को BLO और बूथ लेवल एजेंट्स अपनी-अपनी बूथ स्तरीय बैठक आयोजित करें और उसकी कार्यवृत्त, फोटो व 30 सेकंड का वीडियो तैयार करें।
डीएम आलोक कुमार ने आश्वस्त किया कि किसी भी वास्तविक मतदाता का नाम सूची से छूटने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के दूसरे चरण में भी मतदाताओं के सहयोग की आवश्यकता है। साथ ही उच्चाधिकारी कार्यों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले BLO को सम्मानित भी किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें – अवैध शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 18 टेट्रा पैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बैठक में मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पुनरीक्षण कार्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रामदरश, सचिन सिंह सैंथवार, आदित्य प्रताप यादव, सुनील पांडेय, अभिषेक कुमार, मनोहर सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments