Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedराममय हो गया डीएम कार्यालय

राममय हो गया डीएम कार्यालय

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) अयोध्या में सोमवार को प्रभू श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो रहा था, दुसरी तरफ डीएम कार्यालय “राममय” हो गया था। डीएम कार्यालय पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के निर्देश पर अधिकारियों कर्मचारियों ने श्रद्धा के साथ भगवान राम की भक्ति में डूबे रहे । अधिकारियों, कर्मचारियों ने भजन कीर्तन, सुंदरकांड से लेकर पाठ कर रहे थे। कार्यालय को झालरों से पूरी तरह सजाया गया डीएम कार्यालय के बाहर मिट्टी को रोलर से रोल कर साफ सुथरा बनाया गया। डीएम कार्यालय को मंदिर की तरह साज-सज्जा देखकर सभी अधिकारी कर्मचारी अभिभूत हो रहे थे। लोगों में आज खुशी की लहर दौड़ रही थी। अधिकारियों कर्मचारियों ने सुंदर पाठ के दौरान जय श्रीराम के जयकारे भी लग रहे थे, स्वयं गणेश भगवान डीएम कार्यालय पर पहुंचकर अधिकारियों कर्मचारियों को आशीर्वाद दिए। अधिकारियों कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक सुंदरकांड पाठ में भाग लेकर आरती कर प्रसाद वितरण किये, इस दौरान एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़, सिटी मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे, एसडीएम जीडीए शिवम सिंह, कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, विनय सिंह, राकेश पांडेय, राजकुमार यादव, सुग्रीव कुमार, आनंद मिश्रा, दीनदयाल यादव सहित कलेक्ट्रेट के समस्त प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments