Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedवित्त मंत्री के आगमन पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का डीएम ने...

वित्त मंत्री के आगमन पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। वित्त मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण के जनपद आगमन के संदर्भ ने जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल धनेवा–धनेई का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के रूट प्लान, स्टॉल, दर्शक दीर्घा आदि के विषय में संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी क्षेत्र,पार्किंग, वीआईपी प्रवेश, रूट प्लान आदि के विषय में भी जरूरी निर्देश देते हुए सभी इंतजामों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। इसके उपरांत उन्होंने पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन का भी निरीक्षण किया और आवश्यक इंतजामों को देखा और जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि 22 और 23 फरवरी को सभी अधिकारी और कर्मचारी मुस्तैद रहें और कोई भी शिथिलता किसी भी स्तर पर न हो इसको सुनिश्चित करें।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री 22 फरवरी को जनपद आएंगी और 23 फरवरी को नवीन मंडी स्थल धनेवा -धनेई में सभा को संबोधित करेंगी और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और डेमो चेक प्रदान करेंगी। जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है।
इस दौरान एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम पंकज कुमार, एलडीएम महराजगंज अमरेश मौर्या, ईओ नगर पालिका आलोक कुमार मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments