
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने कलेक्ट्रेट परिसर में पेंशनर कक्ष के निर्माण के लिए निरीक्षण किया। यह कक्ष पेंशनरों के लिए बैठने की सुविधा और शौचालय की सुविधा प्रदान करने के लिए बनाया जाएगा।
जिलाधिकारी श्री तंवर ने वरिष्ठ कोषाधिकारी और कलेक्ट्रेट कार्मिकों के साथ मिलकर संभावित स्थल का चयन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेंशनरों की सुविधा के लिए कक्ष का निर्माण करना आवश्यक है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/नाजिर बद्री प्रसाद, ओएसडी राकेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
