
जिलाधिकारी ने हर संभव सहयोग के लिए दिया आश्वासन
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मंगलवार को बरहज तहसील अंतर्गत मैरुंड ग्राम भदिला प्रथम का निरीक्षण कर ग्रामवासियों को जलभराव की स्थिति में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी। इस दौरान लोगों को आवश्यक एहतियाती उपायों से अवगत कराते हुए अधिकारियों को राहत सामग्रियों, खाद्यान्न सामग्री, पशुचारा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ एवं आपदा जैसी स्थिति में लोगों को सजग एवं जागरूक करके कई समस्याओं से राहत पहुंचाई जा सकती है। गांव में 500 यूनिट राहत सामग्री का वितरण जिला प्रशासन द्वारा किया जा चुका है, जिसकी पुष्टि उन्होंने ग्रामवासियों से की। उन्होंने गांव को बारहमासी संपर्क मार्ग से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार करने के लिए पीडब्लूडी को निर्देशित किया।
डीएम ने एंटी स्नैक वैनम की डोज रखने एवं सर्पदंश की स्थिति में बचाव हेतु जागरूक किया। एहतियाती तौर पर किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए रात को भी पैरामेडिकल स्टॉफ तैनात करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में क्लोरीन की टैबलेट सहित अन्य आवश्यक दवाएं वितरित की जा चुकी हैं। ग्रामवासियों की आवाजाही के लिए 10 नाव लगाये गए हैं। डीएम ने कहा कि गाँव में पशुओं का टीकाकरण भी सुनिश्चित किया जाए। पशु चिकित्सक नियमित रूप से जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करें। पशुओं को चारे की कमी नहीं होनी चाहिए। साइलेज का वितरण भी किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों व राहत सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने गांव में फॉगिंग करने और साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, एसडीएम अंगद यादव, सीओ आदित्य कुमार गौतम, सीवीओ डॉ अरविंद कुमार वैश्य, ग्राम प्रधान विंध्यवासिनी देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
More Stories
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न
जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुनहेंगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा खरगे होगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा