Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedश्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हनुमानगढ़ी मंदिर में अखंड कीर्तन...

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हनुमानगढ़ी मंदिर में अखंड कीर्तन का डीएम ने किया शुभारंभ

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। होने जा रहे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हनुमानगढ़ी मंदिर महराजगंज में अखंड कीर्तन का शुभारंभ जिलाधिकारी अनुनय झा ने पूजन–अर्चन कर किया।
जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा गौरी–गणेश और श्रीराम सहित नौ ग्रहों का पूजन किया गया। उन्होंने मानव कल्याण सहित देश व समाज में सौहार्द्र की कामना की। पंडित सुरेंद्र मिश्रा और मंदिर के महंत संदीप दास ने कराया।
पूजन के उपरांत उन्होंने मंदिर और छठ घाट का भ्रमण किया। जिलाधिकारी ने मंदिर की दीवारों पर पेंटिंग सहित अन्य सुंदरीकरण के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए मंदिर परिसर में पौधों की संख्या में वृद्धि का निर्देश दिया। उन्होंने छठ घाट और मंदिर परिसर में भव्य दीपोत्सव का भी निर्देश दिया।
ईओ आलोक कुमार मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बलिया नाला स्थित छठ घाट पर 2100 से अधिक दीपों को जलाया जायेगा। साथ ही फरेंदा रोड पर सक्सेना चौराहे से जिला मुख्यालय रोड तक सड़क के दोनो ओर दीप जलाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य मंदिरों और सार्वजनिक घाटों पर भी दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी और आमजन उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments