Wednesday, January 28, 2026
Homeउत्तर प्रदेशडीएम ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक

डीएम ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कैंप कार्यालय में जल जीवन मिशन योजना के प्रगति की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं से गृह संयोजन, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, बाउंड्री वाल के निर्माण, विद्युत संयोजन सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए सड़कों के मरम्मत में शिथिलता के लिए जेएमसी और रिथविक कोया को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रतिदिन 500 गृह जल संयोजन के लक्ष्य पूर्ति में शिथिलता के लिए जेएमसी को चेतावनी और रिथविक को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दोनो कार्यदायी संस्थाएं सुनिश्चित करें कि सभी परियोजनाएं मार्च तक पूर्ण हो जाएं। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों के संदर्भ में निर्देश दिया कि जो गैर–बिटूमिनस सड़कें हैं, उनकी मरम्मत 15 दिन के भीतर सुनिश्चित करें। गृह जल संयोजन में विलंब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि युद्धस्तर पर कार्य कर शत–प्रतिशत कनेक्शन देने का काम दोनो कार्यदायी संस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा 26 परियोजनाओं में धनराशि प्राप्त होने के बावजूद विद्युत संयोजन हेतु आगणन उपलब्ध न कराए जाने पर चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द आगणन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जल जीवन मिशन की सभी परियोजनाओं में बाउंड्री वाल का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है और इसके क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोनो कार्यदायी संस्थाओं को कार्ययोजना बनाकर और आवश्यकतानुसार संसाधन बढ़ाकर परियोजनाओं के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया।
इस दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम आतिफ हुसैन, अधिशासी अभियंता विद्युत सदर और दोनो कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments