Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम ने की सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक, दिया आवश्यक निर्देश

डीएम ने की सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक, दिया आवश्यक निर्देश

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि मुख्य सड़क मार्गों के किनारे संकेतक बोर्ड को लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि सड़क यातायात सुरक्षित हो और आम जनमानस को यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो।भटहट- महराजगंज, महराजगंज-फरेंदा, निचलौल -झुलनीपुर,- ठूठीबारी-नौतनवां और शिकारपुर-सिंदुरिया मार्ग पर प्राथमिकता के आधार पर संकेतक बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। साथ ही सुरक्षित आवागमन के दृष्टिगत अन्य आवश्यक उपायों को भी सुनिश्चित करें। पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने का भी निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी द्वारा आश्वस्त किया गया कि यथाशीघ्र निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने मासिक बैठक में एआरटीओ को निर्देशित किया कि गाड़ियों की फिटनेस जांच गुणवत्तापूर्ण हो, इसको सुनिश्चित कराएं। मानक के अनुरूप न पाए जाने की दशा में उन्हें सीज करने की भी कार्यवाही करें। उन्होंने पुलिस व एआरटीओ को यातायात नियमों का पालन सख्ती के साथ करवाने का निर्देश दिया। साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु व्यापक स्तर पर जन जागरुकता कार्यक्रम चलाने का भी निर्देश दिया।उन्होंने यह भी कहा कि एक व्यक्ति के साथ उसका पूरा परिवार जुड़ा होता है और सड़क हादसों में प्रायः युवा वर्ग ही दुर्घटना का शिकार होता है, जिसका दुष्प्रभाव कहीं ज्यादा होता है। इसलिए सड़कों को सुरक्षित बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के साथ विभाग लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।
इस दौरान बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments