मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ठाणे के युवा अध्यक्ष विरु वाघमारे ने अपना फिर एक बार चमत्कार दिखाया, दूसरी पार्टी के लोगो को अपनी पार्टी में शामिल किया। जो लोग पार्टी में शामिल हुए हैं, वह लोग मुंब्रा कौसा से है, उनका कहना है कि हम को विरु भाई पर पूरा भरोसा है इसी लिए हमने दूसरी पार्टी छोड़ कर विरु भाई और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के ठाणे जिला अध्यक्ष आनंद परांजपे और प्रधान सचिव महाराष्ट्र प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नजीब मुल्लाह का दामन पकड़ा है। इस दौरान सभी पदाधिकारी मौजूद थे। जब चुनाव नजदीक आ रहा है तब से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर लोगो से बता रहे हैं कि मुंब्रा में मुद्दे तो बहुत है उसको पुरा कौन करेगा।वही विरु वाघमारे ने जनता से कहा कि अगर नजीब मुल्लाह जीत कर आते हैं तो मुंब्रा के सभी मुद्दो को पूरा किया जाएगा। मुंब्रा की जनता से तमाम विकास के वादे किए जा रहे है।
विरु वाघमारे और नजीब मुल्लाह ने मीडिया से बात कर बताया की, हमने मुंब्रा की जनता व बच्चो के लिए है का मैदान पास कर दिया है जल्द ही मैदान का काम शुरू हो जाएगा, और बच्चे उसमें खेल सकते हैं। विरु ने कहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मुंब्रा के युवा और जनता ज्यादा से ज्यादा जुड़ रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि
छत्रपति शिवाजी महाराज और बाबा साहेब अंबेडकर के बताए हुए मार्ग पर चल रहे है और हमेशा चलेंगे, चाहे जितनी भी कठिनाई आएगी उसका समान करेंगे मगर समाज सेवा करना नही छोड़ेंगे।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
आइडियल पत्रकार संगठन ने कई प्रदेशों में नियुक्त किए विधिक सलाहकार
मुलुंड हिट एंड रन की घटना
हिंदी दिवस का आयोजन संपन्न