Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम ने की पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक

डीएम ने की पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स की क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स के संदर्भ में सभी लाइन विभागों को निर्देशित किया कि डेटा को सत्यापित करने के उपरांत ब्लॉक स्तर पर प्रेषित कर दें और खंड विकास अधिकारी डेटा को सत्यापित करने के उपरांत जिलास्तर पर भेज दें, ताकि निर्धारित समय-सीमा में जिलास्तर पर प्रेषित किया जा सके।
उन्होंने निर्देशित किया कि पंचायत पुरस्कार योजना के लिए चयनित गांवों की सूची और डेटा भी प्रत्येक विकास खंड से प्रेषित करें, ताकि सभी निर्धारित मानकों पर चयनित ग्राम पंचायतों को संतृप्त करते हुए पुरस्कार हेतु राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जा सके। साथ ही उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को परफॉर्मेंस ग्रांट योजना के तहत कराए गए कार्यों की सत्यापन आख्या शनिवार तक प्रेषित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments