
इंटरमीडिएट के अंकपत्र अपलोड करें अभ्यर्थी
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं के लिए चल रही प्रवेश परीक्षाएं मंगलवार को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो गई। विगत 27 जून से शुरू हुई इन परीक्षाओं के अंतिम दिन सुबह के सत्र में बीपीएड की शारीरिक योग्यता परीक्षा में कुल पंजीकृत 66 अभ्यर्थियों में से 53 उपस्थित रहे। शाम के सत्र में आयोजित एमएससी कृषि की परीक्षा में कुल 504 यानी 91.63 % अभ्यर्थी शामिल हुए।
स्नातक एवं परास्नातक के कुल 45 कोर्सेज में आवेदन करने वाले 37104 अभ्यर्थियों के लिए तेरह दिन तक 25 पालियों में परीक्षाएं आयोजित हुई। 76 केंद्रों पर आयोजित सभी परीक्षाएं शुचितापूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई।
प्रवेश परीक्षाओं के सकुशल समापन पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि प्रवेश परीक्षाएं बेहद सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा और शुचितापूर्ण परीक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता थी। परीक्षा संचालन में योगदान करने वाले सभी व्यक्तियों, नियंता मंडल और विशेष रूप से प्रवेश प्रकोष्ठ इसके लिए बधाई के पात्र हैं। प्रवेश के शेष चरणों में भी यही हमारी प्राथमिकता होगी।
इंटरमीडिएट के अंकपत्र अपलोड करें अभ्यर्थी
स्नातक कक्षाओं में प्रवेश हेतु परीक्षा देने वाले ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने आवेदन करते समय इंटरमीडिएट का अंक पत्र अपलोड नहीं किया था वे आज से प्रवेश पोर्टल पर अपना इंटरमीडिएट अंकपत्र अपलोड कर दें। इसके लिए अंतिम तिथि 13 जुलाई निर्धारित की गई है।
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान