महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में आज महराजगंज महोत्सव के आयोजन पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने आयोजन को बेहतर बनाने के संदर्भ में सभी अधिकारियों को अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए कहा। उन्होंने निर्देशित किया प्रमुख कार्यक्रमो और व्यवस्थाओं से संबंधित समितियों का गठन करते हुए तैयारियों को शुरू कर दें। उन्होंने पार्किंग स्थलों को चिन्हित करने के लिए कहा साथ ही शिल्पग्राम हेतु विभिन्न स्टालों के लिए संबंधित जिलों से संपर्क करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस बार महराजगंज के शिल्प, संगीत, व्यंजनों आदि को विशेष महत्व देने के लिए तथा महोत्सव को भव्य और व्यवस्थित रूप से आयोजित करने हेतु सभी को जुटने के लिए कहा। आयोजन से नागरिक समूहों को भी जोड़ने का निर्देश दिया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, डीडीओ करुणाकर अदीब, एसडीएम सदर रमेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि