
जन्म -मृत्यु पंजीकरण सही ढंग से करने का सख्त निर्देश
महराजगंज (राष्ट्र की परंपरा) ।
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जन्म-मृत्यु पंजीकरण को सही एवं प्रभावी ढंग से संपादित करने के लिए जिलास्तरीय विभागीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हाइब्रिड मोड में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जन्म मृत्य पंजीकरण हेतु ग्राम पंचायत अधिकारी, ईओ व प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों व सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के रजिस्ट्रार के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारियों व एएनएम के प्रशिक्षण का निर्देश दिया और कहा कि संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी सुनिश्चित करें कि जन्म-मृत्यु पंजीकरण को सही व प्रभावी तरीके से किया जाय। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को इस विषय मे संवेदित करने का भी निर्देश दिया, ताकि वे स्वतः संज्ञान लेते हुए जन्म-मृत्यु पंजीकरण को समय से करें तथा सभी पंचायत भवनों व निकाय कार्यालयों पर जन्म-मृत्यु पंजीकरण संबंधी बोर्ड लगवाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि देरी से हो रहे जन्म मृत्यु पंजीकरण की समस्या को जल्द दूर किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम एवं सैम्पल रजिस्ट्रेशन सिस्टम के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि जन्म-मृत्यु पंजीकरण विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ जनगणना व स्वच्छ निर्वाचक नामावली को तैयार करने की दृष्टि से भी अहम है। इसलिए इसको सभी लोग गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि जन्म-मृत्यु पंजीकरण के संबंध में आशाओं एवं सीएचओ सहित पंचायत सहायकों की भी मदद लें। उन्होंने मृत्यु पंजीकरण पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
इससे पूर्व संयुक्त निदेशक जनगणना कार्य निदेशालय श्री ए.के. राय ने जन्म प्रमाण-पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता तथा सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने जन्म व मृत्यु पंजीकरण व प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में विस्तार से बताया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सहायक निदेशक जनगणना कार्य मनोज कुमार मौर्य, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब सहित अन्य जिलास्तरीय तमाम अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि समस्त उपजिलाधिकारी, एमओआईसी, अधिशासी अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी ऑनलाइन उपस्थित रहे।
More Stories
संरक्षित गौवंशों की बेहतर देखभाल के दिए निर्देश, गौशालाओं में औचक निरीक्षण
शिक्षक की गोली मारकर हत्या, शव जंगल में मिला – इलाके में सनसनी
भतीजे की चाकू मारकर हत्या जमीन विवाद में चाची, पति व प्रेमी गिरफ्तार