महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा वन विभाग की भूमि के संरक्षण और अनधिकृत अतिक्रमण को हटवाने को लेकर वन विभाग और सभी एसडीएम के साथ चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि धारा 20 के अंतर्गत एसडीएम वन भूमि का अमलदरामत सुनिश्चित करें। जनपद मे लगभग 202 हेक्टेयर वन भूमि का अमल दरामत होना अभी बाकी है, जिसको जिलाधिकारी ने ससमय कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वन भूमि पर कब्जे के मामलों की वन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जांच करवाते हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कब्जा हटवाने की कार्यवाही नियमानुसार करवाएं और सुनिश्चित करें कि किसी गरीब व्यक्ति का उत्पीड़न न हो।
बैठक में डीएफओ नवीन प्रकाश शाक्य, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सभी एसडीएम और वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
बलिया में जल संकट गहराया, सिकंदरपुर बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट
नालंदा में 60 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
देर रात अचानक टूटा तार को कर्मियों ने जोड़,हादसा टला