
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक की गई। पोषण समिति की बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने पोषण ट्रैकर, आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प, नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण, सैम मैम बच्चों के पोषण की स्थिति, टी एचआर सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। उन्होंने उच्च पोषण युक्त चिक्की वितरण के प्रगति की जानकारी ली। प्रभारी डीपीओ द्वारा बताया गया कि सभी ब्लाकों में चिक्की वितरण कराया जा रहा है। सभी ब्लॉकों में पोषण युक्त चिक्की के स्वास्थ्य और उपस्थित पर प्रभाव के आंकलन हेतु फरवरी में पुनः सर्वे करवाने का निर्देश दिया। प्रति माह बच्चों के पोषण की रिपोर्ट तैयार करने का और उसके अनुरूप आवश्यक कार्यवाही का भी निर्देश दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माणकार्य के प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। साथ ही सीडीपीओ नवनिर्मित और मरम्मत किए गए आंगनबाड़ी केंद्रों की पूर्व और पश्चात की फोटो के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची उपलब्ध कराएं। डीसी मनरेगा ने बताया कि 52 आंगनबाड़ी केंद्र पूर्ण हो चुके हैं, जबकि 04 केंद्रों का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने ने कहा कि वीएच एसएनडी का नियमित तौर पर आयोजन करें। उन्होंने टीएच आर वितरण की जानकारी लेते हुए स्टाक का सत्यापन बीडीओ स्तर से करवाने का निर्देश दिया। सैम/मैम बच्चों के पोषण ट्रैकर पर डाटा के त्रुटिपूर्ण होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए, सही और व्यवस्थित डाटा को 15 दिनों भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, डीसी एनआरएलएम राम दरश चौधरी, प्रभारी डीपीओ अनुराग त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक में लगी आग, सवार की मौत
मतदाता सूची के लिए उपजिला अधिकारी में राजनैतिक दलों के साथ बैठक किया
बांसडीह विधायक का बयान पार्टी की मंशा के विपरीत